भारत विश्व का सबसे सस्ता मोबाइल डाटा देश

India is the world's cheapest mobile data country

प्रश्न-विश्व में सबसे सस्ता मोबाइल डाटा मिलता है-
(a) भारत में
(b) किर्गिस्तान में
(c) कजाकिस्तान में
(d) यूक्रेन में
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • मार्च, 2019में ब्रिटिश वेबसाइट Cable.co.uk ने मोबाइल डाटा कीमतों का तुलनात्मक अध्ययन संपादित किया।
  • अध्ययन के अनुसार विश्व में सबसे सस्ता मोबाइल डाटा भारत में मिलता है।
  • यहां 1 जीबी डाटा की औसतन कीमत 18.5 रुपए ($0.26) है, जबकि वैश्विक स्तर पर 1 जीबी डाटा की औसतन कीमत 600 रुपए ($ 8.53)  रुपये है।
  • उल्लेखनीय है कि गत वर्ष अक्टूबर तथा नवंबर माह के मध्य 230 देशों में प्रयुक्त होने वाली 6313 मोबाइल डेटा प्लान की तुलना के उपरांत उक्त रिपोर्ट को तैयार किया गया है।
  • अमेरिका में 1 जीबी मोबाइल डाटा 12.37 डॉलर (लगभग 875 रुपये) में मिलता है।
  • जबकि इस संदर्भ में सबसे महंगा देश जिम्बाब्वे है, जहां 1 जीबी डाटा के लिए 75.20 डॉलर (लगभग 5,312 रुपये) देने होते हैं।
  • सबसे सस्ती दरों पर मोबाइल इंटरनेट मुहैया कराने वाले शीर्ष-20 देशों में से आधे एशिया के हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/indias-mobile-data-is-cheapest-globally/articleshow/68294413.cms

https://economictimes.indiatimes.com/tech/internet/india-has-the-cheapest-mobile-data-in-world-study/articleshow/68285820.cms