भारत-रूस रक्षा सौदा

प्रश्न-हाल ही में भारत ने रूस के साथ कितनी राशि का रक्षा सौदा हस्ताक्षरित किया है?
(a) 200 करोड़ रुपये
(b) 400 करोड़ रुपये
(c) 500 करोड़ रुपये
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 30 जून, 2019 को भारत ने रूस के साथ 200 करोड़ रुपये की एंटी टैंक मिसाइल डील को हस्ताक्षरित किया।
  • इस एंटी टैंक मिसाइल को एमआई -35 अटैक चॉपर के साथ जोड़ा जाएगा।
  • ध्यातव्य है कि यह सौदा वायुसेना के आपातकालीन प्रावधानों के तहत हस्ताक्षरित किया गया है।
  • सौदा हस्ताक्षरित होने के तीन महीने के अंदर ये मिसाइल तैनाती के लिए तैयार होगा।
  • उद्देश्य-
  • भारत ने आपात स्थितियों के लिए खुद को तैयार करने के लिए अपने एमआई-35 अटैक चॉपर के लिए एंटी टैंक मिसाइल खरीदने हेतु हस्ताक्षर किया है।
  • ध्यातव्य है कि वायुसेना ने इससे पहले इन प्रावधानों के तहत स्पाइस 2000 और विभिन्न अन्य बमों और मिसाइलों के समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • आपातकालीन प्रावधान
  • वर्तमान में देश की तीनों सेनाओं द्वारा आपातकालीन स्थिति में निपटने के लिए की गई मांगों पर सरकार ध्यान दे रही है।
  • इसमें सबसे ज्यादा जोर वायुसेना पर दिया जा रहा है।
  • इसके बाद थलसेना का स्थान आता है।
  • साथ ही इन प्रावधानों के तहत तीनों ही सेना प्रमुखों को सौदे में थोड़ी बहुत स्वायत्तता भी प्रदान की गई है।
  • ये स्वायत्तता 300 करोड़ रुपये तक के डील (सौदों) हेतु है।

लेखक-पंकज पांडेय

संबंधित लिंक भी देखें…
https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/india-signs-rs-200-crore-anti-tank-missile-deal-with-russia/articleshow/70019412.cms
https://www.indiatoday.in/india/story/india-200-crore-anti-tank-missile-deal-russia-1559100-2019-06-30