भारत-रूस अंतर-सरकारी आर्थिक, तकनीकी एवं सांस्कृतिक सहयोग आयोग की 23वीं बैठक

प्रश्न-हाल ही में संपन्न भारत-रूस अंतर-सरकारी आर्थिक, तकनीकी एवं सांस्कृतिक सहयोग (IRIGC-TEC) आयोग की 23वीं बैठक के दौरान उभय पक्ष ने वर्ष 2025 तक कितने अरब डॉलर के निवेश का लक्ष्य बनाया?
(a) 50 अरब डॉलर
(b) 60 अरब डॉलर
(c) 80 अरब डॉलर
(d) 40 अरब डॉलर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 14 सितंबर, 2018 को मॉस्को में भारत-रूस अंतर-सरकारी आर्थिक, तकनीकी एवं सांस्कृतिक सहयोग आयोग (IRIGC-TEC) की 23वीं बैठक हुई।
  • IRIGC-TEC एक कार्यकारी संस्था है, जो वार्षिक अपनी बैठक आहूत करती है।
  • इसमें द्विपक्षीय सहयोग को लेकर चल रही गतिविधियों की समीक्षा भी की जाती है।
  • इसकी 23वीं बैठक में भारत-रूस ने वर्ष 2025 तक 50 अरब डॉलर के निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया।
  • ध्यातव्य है कि वर्ष 2017 में भारत और रूस के बीच का व्यापार 10.17 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है।
  • जबकि दोतरफा निवेश पहले ही 30 अरब डॉलर के लक्ष्य को पार कर चुका है।
  • इस बैठक में ऊर्जा क्षेत्र पर भी चर्चा हुई, जो भारत-रूस के बीच सहयोग का एक पारंपरिक क्षेत्र है।
  • वर्ष 2018 की शुरुआत में रूस से एलएनजी (लिक्विड नेचुरल गैस) का पहली बार कोई शिपमेंट भारत आया था।
  • भारत-रूस के बीच सांस्कृतिक और पर्यटन आदान-प्रदान में महत्वपूर्ण विस्तार हुआ है। जिसकी चर्चा इस बैठक में हुई।
  • ध्यातव्य है कि रूस में वर्तमान में 22 शहरों में आयोजित होने वाला छः मासिक भारत पर्व चल रहा है।

संबंधित लिंक…
http://ddnews.gov.in/national/eam-sushma-swaraj-attend-23rd-irigc-tec-meet-russia
http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=352643
https://indianexpress.com/article/world/india-attaches-highest-importance-to-ties-with-russia-sushma-swaraj-5357068/
https://www.mea.gov.in/Speeches-Statements.htm?dtl/30384/Press_Statement_by_EAM_after_the_meeting_of_the_IndiaRussia_Intergovernmental_Commission_on_Trade_Economic_Scientific_Technical_and_Cultural_Cooperati