भारत-मोरक्को समझौता

India and Morocco sign Agreement on Mutual Legal Assistance in Criminal Matters

प्रश्न-12 नवंबर, 2018 को भारत और मोरक्को के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया। यह समझौता संबंधित है
(a) रोजगार के क्षेत्र में प्रशिक्षण और शिक्षा
(b) कृषि और कृषि तकनीक
(c) आपराधिक मामलों में पारस्परिक कानूनी सहायता
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12 नवंबर, 2018 को भारत और मोरक्को के बीच आपराधिक मामलों में पारस्परिक कानूनी सहायता पर एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस समझौते पर भारत सरकार की तरफ से गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू और मोरक्को साम्राज्य की सरकार की तरफ से न्याय मंत्री मोहम्मद औज्जर ने हस्ताक्षर किए।





  • इस समझौते से मोरक्को के साथ द्विपक्षीय संबंध और सुदृढ़ होंगे तथा साथ ही प्रभावशीलता में भी वृद्धि होगी।
  • इससे अपराधों की रोकथाम, जांच एवं अभियोजन के साथ-साथ आतंकवादी घटनाओं के वित्त पोषण से जुड़ी धनराशि का पता लगाने, उस पर अंकुश लगाने तथा संबंधित रकम की जब्ती हेतु एक व्यापक कानूनी फ्रेमवर्क या ढांचा प्रदान करने में भी सहायता प्राप्त होगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=184681
http://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/cabinet-approves-agreement-between-india-and-morocco-on-mutual-legal-assistance-in-civil-and-commercial-matters/
http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=355316