भारत में तीन नए नेविगेशन फीचर्स

प्रश्न-हाल ही में किस सर्च इंजन द्वारा भारत में तीन नए नेविगेशन फीचर्स शुरू किए गए हैं?
(a) मोजिला
(b) गूगल
(c) याहू
(d) डक डक गो
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • सर्च इंजन गूगल ने गूगल मैप के उपयोगकर्ताओं के लिए तीन नए सार्वजनिक परिवहन विशेषताओं (Features) का शुभारंभ किया है।
  • इसके माध्यम से उनको सहायता प्राप्त होगी, जो सार्वजनिक परिवहन के माध्यम से यात्रा करते हैं।
  • गूगल मैप के तहत प्राप्त की जा सकने वाली तीन नई विशेषताएं इस प्रकार हैं-

(i) बस यात्रा की वास्तविक समय की जानकारी;
(ii) लंबी दूरी के ट्रेनों के लिए ट्रेनों की स्थिति की वास्तविक समय की सूचना;
(iii) ऑटो रिक्शा के साथ नेविगेशन मार्गदर्शन की मिश्रित प्रणाली।

  • गूगल मैप के माध्यम से पता चल सकेगा कि बस यात्रा के दौरान कितना समय लगेगा।
  • इसके माध्यम से लाइव ट्रैफिक स्थिति को ट्रैक किया जा सकता है।
  • यह सुविधा शुरुआत में 10 शहरों यथा बंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, सूरत, पुणे, मुंबई, लखनऊ, कोयंबटूर तथा मैसूरू में उपलब्ध होगा।
  • गूगल मैप द्वारा लाइव ट्रेन की स्थिति का पता लगाया जा सकेगा।
  • ऐसे लोग जो प्रायः बस या मेट्रो स्टेशन से ऑटो की सुविधा लेते हैं, उनके लिए ही मिश्रित नेविगेशन प्रणाली विकसित की गई है।
  • इसके द्वारा यह जानकारी प्राप्त हो सकेगी कि किस स्टेशन से कब ऑटो रिक्शा लेना सुविधाजनक होगा।
  • यह सुविधा शुरुआत में दिल्ली और बंगलुरू में उपलब्ध है, जिसे धीरे-धीरे अन्य शहरों में भी उपलब्ध कराया जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://support.google.com/maps/answer/3273406?co=GENIE.Platform%3DAndroid&hl=en