भारत में आकस्मिक मृत्यु और आत्महत्या की घटनाएं : एन.सी.आर.बी. रिपोर्ट, 2016

accidental deaths and suicide in indias report 2019
प्रश्न-सही कथन का चुनाव कीजिए-
(A) नवंबर, 2019 में भारत में ‘आकस्मिक मृत्यु और आत्महत्या’ नामक रिपोर्ट गृह मंत्रालय द्वारा जारी किया गया।
((B) रिपोर्ट के अनुसार, आत्महत्या की सर्वाधिक घटनाओं के मामले में महाराष्ट्र शीर्ष पर है।
कूट :

(a) केवल A
(b) केवल B
(c) A और B दोनों
(d) न तो A न ही B
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 30 अक्टूबर, 2019 को राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) ने 3 साल के अंतराल के बाद ‘भारत में आकस्मिक मृत्यु और आत्महत्या’ (Accidental Death and Suicides in India) नामक शीर्षक से रिपोर्ट जारी किया।
  • 1967 से जारी होने वाली इस रिपोर्ट का यह 50वां संस्करण है।
  • रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2016 के दौरान आत्महत्या की कुल 1,31,008 घटनाएं दर्ज की गईं, जो 2015 में की गई आत्महत्या की घटनाओं की तुलना में 2.0 प्रतिशत कम है। इसके साथ ही वर्ष 2016 में पिछले वर्ष की तुलना में आत्महत्या की घटनाओं की दर में 0.3 की कमी दर्ज की गई।
  • रिपोर्ट के अनुसार, आत्महत्या की सर्वाधिक घटनाएं निम्नलिखित पांच राज्यों में दर्ज की गईं :
  राज्य आत्महत्या की घटनाएं
(1) महाराष्ट्र 17,195
(2) तमिलनाडु 15,182
(3) प. बंगाल 13,451
(4) कर्नाटक 10,687
(5) मध्य प्रदेश 10,442
  • उपर्युक्त 5 राज्यों में, देशभर में घटित आत्महत्या की कुल घटनाओं का 51.1 प्रतिशत दर्ज किया गया।
  • उत्तर प्रदेश, जो कि जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य है, में देश में घटित आत्महत्या की घटनाओं का केवल 2.7 प्रतिशत दर्ज किया गया।
  • रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2016 में आत्महत्या की घटनाओं का अखिल भारतीय दर 10.3 था।
  • आत्महत्या की घटनाओं की दर सिक्किम में सर्वाधिक थी। यहां पर वर्ष 2016 में आत्महत्या की दर 40.5 दर्ज की गई। आत्महत्या की घटनाओं की न्यूनतम दर बिहार में दर्ज की गई, जो 0.4 थी।
  • रिपोर्ट के अनुसार, आत्महत्या को प्रेरित करने वाला सर्वाधिक जिम्मेदार कारक पारिवारिक मामला (29.2%) था। इसके बाद जिम्मेदार कारक क्रमश; बीमारी (17.1%), विवाह से संबंधित समस्याएं (5.3%) तथा मादक द्रव्य का सेवन (4.0%) था।

लेखक-वृषकेतु राय

संबंधित लिंक भी देखें…

http://ncrb.gov.in/StatPublications/ADSI/ADSI2016/ADSI-2016%20FULL%20REPORT.pdf