भारत मुद्रा निगरानी सूची से बाहर

प्रश्न-मई, 2019 में अमेरिका ने भारत के अलावा किस देश को अपनी मुद्रा निगरानी सूची से बाहर कर दिया है?
(a) चीन
(b) जापान
(c) स्विट्जरलैंड
(d) सिंगापुर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 28 मई, 2019 को अमेरिका ने मुद्रा से जुड़ी चिंताओं का निराकरण होने के बाद भारत को अपनी मुद्रा निगरानी सूची से बाहर कर दिया है।
  • इसके अलावा अमेरिका ने भारत के साथ ही स्विट्जरलैंड को भी इस सूची से बाहर किया है।
  • अमेरिका ने मुद्रा विनिमय नीतियों से जुड़ी आशंकाओ के मद्देनजर भारत को पहली बार मई 2018 में इस सूची में शामिल किया था।
  • वर्तमान में इस सूची में चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, जर्मनी, इटली, आयरलैंड, सिंगापुर, मलेशिया और वियतनाम शामिल है।
  • अमेरिकी वित्त विभाग की नवीनतम अर्द्धवार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने तीन मानदंडों में से सिर्फ एक मानदंड (अमेरिका के साथ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय अधिशेष) को पूरा किया है।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के मानदंडों के अनुरूप भारत के पास पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार है।
  • भारत और स्विट्जरलैंड दोनों देशों के विदेशी मुद्रा क्रय में वर्ष 2018 में गिरावट दर्ज की गई थी।
  • रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2018 के पहले छह महीने में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा की गई शुद्ध बिक्री से जून 2018 तक चार तिमाहियों में विदेशी मुद्रा की शुद्ध खरीद कम होकर 4 बिलियन अमेरिकी डॉलर या सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के 0.2 प्रतिशत पर आ गई।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/finance/us-removes-india-from-currency-monitoring-list/articleshow/69552760.cms?from=mdr
https://www.thehindubusinessline.com/economy/us-removes-india-switzerland-from-its-currency-monitoring-list/article27282535.ece
https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/us-removes-india-from-its-currency-monitoring-list/articleshow/69552564.cms