भारत-मालदीव समझौता

प्रश्न-18 मार्च, 2019 को भारत और मालदीव ने कितने समझौतों पर हस्ताक्षर किए?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 18 मार्च, 2019 को भारत और मालदीव ने राजनयिक और आधिकारिक पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा सुविधा, विकास कार्यों में सहयोग और नवीकरणीय ऊर्जा से संबंधित तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किया।
  • विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की दो दिवसीय (17-18 मार्च, 2019) मालदीव यात्रा के दौरान इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।
  • विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ विदेश सचिव विजय गोखले सहित उच्च स्तरीय आधिकारिक शिष्टमंडल भी मालदीव गया था।
  • विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मालदवी के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह और गृहमंत्री शेख इमरान अब्दुल्ला से भेंट की।
  • सुषमा स्वराज ने माले शहर में नवीनीकृत अस्पताल को लोगों को समर्पित किया, जो भारत की सहायता से बना मालदीव का पहला और सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है।
  • मालदीव हिंद महासागर में स्थित एक द्वीप देश हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.mea.gov.in/bilateral-documents.htm?dtl/31166/Joint+Statement+on+the+Official+Visit+of+Minister+of+External+Affairs+of+India+to+Maldives
https://www.aninews.in/news/world/asia/india-maldives-exchange-mous-on-energy-efficiency20190318205246/