भारत मालदीव संयुक्त आयोग की छठी बैंठक

6th Joint Commission Meeting (JCM) between India and Maldives

प्रश्न-13 दिसंबर, 2019 को भारत मालदीव संयुक्त आयोग की छठी बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई। भारत मालदीव संयुक्त आयोग की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(a) 1985
(b) 1986
(c) 1988
(d) 1991
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 13 दिसंबर, 2019 को भारत-मालदीव संयुक्त आयोग की छठी बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई।
  • इस बैठक की सह-अध्यक्षता भारत की यात्रा पर आए मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद और भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने की।
  • इस बैठक में दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के विस्तार की समीक्षा के साथ ही इसकी सुदृढ़ता के उपायों पर विचार-विमर्श किया गया।
  • वर्ष 1986 में दोनों देशों के बीच आर्थिक और तकनीकी सहयोग हेतु भारत-मालदीव संयुक्त आयोग (जेसीएम) की स्थापना की गई थी।
  • नवंबर, 2018 में इब्राहिम मोहम्मद सालेह के मालदीव का राष्ट्रपति बनने के पश्चात दोनों देशों के बीच संबंध और अधिक सुदृढ़ हुए हैं।
  • इस बैठक के बाद दोनों देशों के बीच तीन समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
  • यह समझौते दोनों देशों के चुनाव आयोग तथा वित्तीय खुफिया इकाइयों के बीच सहयोग से संबंधित हैं।
  • दोनों देशों ने आपराधिक मामलों में परस्पर कानूनी सहायता संधि की पुष्टि के दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.mea.gov.in/bilateral-documents.htm?dtl/32207/Joint+Press+Statement+on+the+6th+Joint+Commission+Meeting+JCM+between+India+and+Maldives
https://www.apnnews.com/6th-india-maldives-joint-commission-meeting-held-in-delhi/
https://foreign.gov.mv/index.php/en/mediacentre/news/5384-6th-meeting-of-the-maldives-india-joint-commission-held-today
https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/25911/Visit+of+External+Affairs+Minister+to+Maldives