भारत-ब्रिटेन में समझौता

प्रश्न-7 मार्च, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और ब्रिटेन के बीच कैंसर अनुसंधान पहल पर समझौता-ज्ञापन को मंजूरी प्रदान की। 5 वर्षों की अवधि में इस पहल के तहत कैंसर अनुसंधान पर कितनी राशि व्यय की जाएगी?
(a) 5 मिलियन पाउंड
(b) 10 मिलियन पाउंड
(c) 15 मिलियन पाउंड
(d) 20 मिलियन पाउंड
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 7 मार्च, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और ब्रिटेन के बीच कैंसर अनुसंधान पहल पर हस्ताक्षरित समझौता-ज्ञापन को मंजूरी प्रदान की।
  • यह समझौता-ज्ञापन 14 नवंबर, 2018 को हस्ताक्षरित हुआ था।
  • 5 वर्षों की अवधि में इस पहल के तहत कैंसर अनुसंधान पर कुल 10 मिलियन पाउंड (लगभग 90 करोड़ रुपये) की राशि व्यय की जाएगी।
  • इस अनुसंधान कोष में कैंसर रिसर्च यूके (सीआरयूके) और जैव प्रौद्योगिकी विभाग की हिस्सेदारी क्रमशः 5-5 मिलियन पाउंड (लगभग 45-45 करोड़ रुपये) होगी।
  • दोनों द्वारा प्रदत्त बराबर निधि वित्तीय वर्ष के प्रारंभ में प्रचलित दरों के अनुसार होगी।
  • भारत-ब्रिटेन कैंसर शोध पहल के तहत दोनों देशों के अग्रणी विशेषज्ञ एक साथ नैदानिक अनुसंधान, जनसांख्यिकी अनुसंधान, नई प्रौद्योगिकियों और शरीर विज्ञान के क्षेत्र में कैंसर की देखभाल, किफायती, रोकथाम जैसी चुनौतियों की पहचान करेंगे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1567941