भारत-बोत्सवाना विदेश कार्यालय परामर्श

India-Botswana hold Foreign Office Consultations
प्रश्न-15 मई, 2019 को नई दिल्ली में आयोजित भारत और बोत्सवाना के बीच विदेशी कार्यालय परामर्श हेतु भारतीय पक्ष का नेतृत्व किसने किया?
(a) तापीवा मोगवा
(b) डॉ. नीना मल्होत्रा
(c) श्रीमती जया सदानंद
(d) डॉ. शेफाली जुनेजा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 15 मई, 2019 को नई दिल्ली में भारत और बोत्सवाना गणराज्य के बीच विदेशी कार्यालय परामर्श के तीसरे दौर का आयेाजन किया गया।
  • इस परामर्श द्वारा राजनीतिक, आर्थिक, वाणिज्यिक, रक्षा और अंतरराष्ट्रीय सहयोग हेतु द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने का अवसर प्रदान किया गया।
  • इस परामर्श में विकास परियोजनाओं में सहयोग व विस्तार के लिए मौजूदा मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर भी चर्चा की गई।
  • भारत बोत्सवाना विदेशी कार्यालय परामर्श के भारतीय पक्ष का नेतृत्व संयुक्त सचिव (पूर्व और दक्षिण अफ्रीका) डॉ. नीना मल्होत्रा ने किया।
  • भारत-बोत्सवाना विदेशी कार्यालय परामर्श के बोत्सवाना पक्ष का नेतृत्व बोत्सवाना सरकार की उप स्थायी सचिव सुश्री तपीवा मोगवा ने किया।
  • बोत्सवाना पक्ष ने फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर करके अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) में शामिल होने के अपने निर्णय से अवगत कराया।
  • अगले दौर की परामर्श बैठक का आयोजन बोत्सवाना में किए जाने का निर्णय किया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/31266/IndiaBotswana+Foreign+Office+Consultations

http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=363494