भारत-बांग्लादेश समझौता

India and Bangladesh sign MOU for training 1800 Bangladesh civil servants in National Centre For Good Governance

प्रश्न-हाल ही में भारत और बांग्लादेश के मध्य किस क्षेत्र में समझौता-पत्र पर हस्ताक्षर किया गया?
(a) कृषि प्रौद्योगिकी
(b) संतुलित व्यापार को बढ़ाना
(c) लोक सेवकों के प्रशिक्षण
(d) बाह्य अंतरिक्ष के अन्वेषण और उपयोग में सहयोग
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 08फरवरी, 2019 को भारत और बांग्लादेश के मध्य 1800 लोक सेवकों के प्रशिक्षण हेतु एक समझौता-पत्र पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस समझौता-पत्र पर हस्ताक्षर एनसीजीजी (National Centre for Good Goverance: NCGG) और बांग्लादेश के लोक प्रशासन मंत्रालय के मध्य हुआ।
  • बांग्लादेश के लोक सेवकों को ई-गवर्नेंस एवं सेवा प्रदान, सार्वजनिक नीति एवं क्रियान्वयन, सूचना प्रौद्योगिकी, विकेंद्रीकरण, शहरी विकास एवं योजना, प्रशासन नीति और विकास लक्ष्यों के क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • यह प्रशिक्षण प्रशिक्षु अधिकारियों को एनसीजीजी के मसूरी केंद्र में दिया जाएगा।

लेखक-रमेश चंद

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=188245

http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1563576