भारत-फिनलैंड समझौता

प्रश्न-11 जून, 2019 को भारत और फिनलैंड के मध्य किस क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) साइबर सुरक्षा
(b) कृषि
(c) स्वास्थ्य
(d) व्यापार
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 12 जून, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और फिनलैंड के मध्य साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर को मंजूरी प्रदान की गई।
  • गौरतलब है कि इस समझौते पर जनवरी 2019 में हस्ताक्षर किए गए थे।
  • समझौते का उद्देश्य भारत और फिनलैंड के मध्य साइबर सुरक्षा संबंधित गतिविधियों का पता लगाना तथा उनका सटीक समाधान करना है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=190431
https://www.financialexpress.com/economy/cabinet-approves-cybersecurity-pact-between-india-finland/1605815/