‘भारत फाइबर’ सेवा

Bharat Fibre' broadband
प्रश्न-जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में ऑप्टिकल फाइबर आधारित ब्रॉडबैंड सेवा शुरू करने वाली पहली कंपनी बन गई है-
(a) बीएसएनएल
(b) भारती टेलीकॉम
(c) जियो टेलीकॉम
(d) यूनीनॉर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • मई, 2019 में सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी ‘BSNL’  जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में ऑप्टिकल फाइबर आधारित ब्रॉडबैंड सेवा शुरू करने वाली पहली कंपनी बन गयी है।
  • कंपनी ने वहां ‘भारत फाइबर’ नाम से सेवा की शुरूआत की है।
  • विशेषता
  • यह अपने तरह की पहली फाइबर-टू-द होम (FITH) सेवा है, जिसे अनूठे राजस्व सेवा मॉडल के तहत कश्मीर घाटी में स्थापित किया गया है।
  • इसकी सेवाएं सामान्य रूप से प्रतिकूल मौसम में भी प्रभावित नहीं होगी, जिससे ग्राहकों को उच्च गति वाली भरोसेमंद इंटरनेट सेवा मिलेगी।
  • बीएसएनएल की जम्मू कश्मीर के सभी जिलों में इस सेवा को शुरू करने की योजना है।
  • भारत मार्च, 2019 तक की स्थिति के अनुसार, दूरसंचार सदस्यता संख्या (Number of Telecommunication Subscription), इंटरनेट सब्सक्राइबर्स एवं एप्प डाउनलोड्स के संदर्भ में विश्व में दूसरे स्थान पर है।
  • सितंबर, 2018 में लांच ‘नेशनल डिजिटल कंम्यूनिकेशनस पॉलिसी’ का लक्ष्य 2022 तक 100 बिलियन डॉलर के निवेश को आकर्षित करना एवं 4 मिलियन रोजगार (Job) को सृजित करना है।
  • सितंबर, 2018 तक 560.01 मिलियन इंटरनेट ग्राहकों के साथ, भारत कुल इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के संदर्भ में विश्व का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है।
  • इसके अलावा, भारत दिसंबर, 2018  तक 1197.87 मिलियन ग्राहकों के साथ दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा दूरसंचार बाजार भी है।

लेखक-पंकज पांडेय

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.uniindia.com/bsnl-launches-bharat-fibre-services-in-pulwama/business-economy/news/1583929.html

http://dot.gov.in/sites/default/files/Final%20NDCP-2018.pdf?download=1

https://www.ibef.org/archives/industry/indian-telecommunications-industry-analysis-reports/indian-telecommunications-industry-analysis-july-2018