भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजनलिमिटेड का विलय

Bharat financial inclusion merger
प्रश्न-अप्रैल, 2019 में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड के साथ किस बैंक के विलय हेतु मंजूरी प्रदान की?
(a) करूर वैश्य बैंक
(b) इंडसइंड बैंक
(c) लक्ष्मी विलास बैंक
(d) धनलक्ष्मी बैंक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • अप्रैल, 2019 में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने इंडसइंड बैंक और भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड के विलय हेतु मंजूरी प्रदान की।
  • विलय के पश्चात भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड इंडसइंड बैंक की सहायक कंपनी बन जाएगी।
  • नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत स्थापित एक अर्ध-न्यायिक निकाय है।
  • यह भारतीय कंपनियों से संबंधित मामलों को देखता है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/banking/nclt-nod-for-indusind-bank-bharat-financial-inclusion-merger/videoshow/69009700.cms?from=mdr

https://www.moneycontrol.com/news/business/stocks/indusind-bank-adds-2-on-nclt-nod-for-merger-with-bfil-3882081.html