भारत-प्रशांत नीति के तहत क्षेत्रों का विस्तार

India expands Indo-Pacific policy
प्रश्न-भारत-प्रशांत नीति के तहत क्षेत्रों का विस्तार करने की घोषणा विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने किस कार्यक्रम के दौरान की?
(a) हिंद महासागर संवाद
(b) भारत-प्रशांत क्षेत्रीय वार्ता
(c) जापान-भारत 2+2 वार्ता
(d) अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 14 दिसंबर, 2019 को विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भारत-प्रशांत नीति के क्षेत्रीय विस्तार की घोषणा की।
  • यह घोषणा उन्होंने संयुक्त हिंद महासागर संवाद और दिल्ली संवाद के अंत में एक वैधानिक संबोधन में की।
  • इस कदम से आसियान के साथ खाड़ी देश और अफ्रीका भारत-प्रशांत नीति के तहत शामिल हो जाएंगे।
  • उल्लेखनीय है कि यह नीति हिंद महासागर और प्रशांत महासागर के बीच के क्षेत्र को कवर करती है।
  • भारत-प्रशांत अवधारणा आर्थिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों से आगे बढ़ रही है।
  • यह अवधारणा भारत के उस दृष्टिकोण पर प्रकाश डालती है जो मौजूदा तंत्र को एक नए उद्देश्य की भावना से संचालित करता है।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/india/india-expands-indo-pacific-policy/articleshow/72644806.cms