भारत-प्रशांत क्षेत्र की सुरक्षा

India Pacific Area Security by us india japan australia

प्रश्न-31 मई, 2019 को भारत-प्रशांत क्षेत्र को संरक्षित करने एवं बढ़ावा देने के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान व अमेरिका के प्रतिनिधियों की बैठक कहां संपन्न हुई?
(a) बैकांक
(b) नई दिल्ली
(c) टोक्यो
(d) बीजिंग
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 31 मई, 2019 को भारत-प्रशांत क्षेत्र को संरक्षित करने और उसे बढ़ावा देने के लिए चार देशों (भारत, अमेरिका, जापान ऑस्ट्रेलिया) ने सहमति व्यक्त की है।
  • गौरतलब है कि चारों देशों के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय कानून और नेवीगेशन की स्वतंत्रता के लिए सार्वभौमिक प्रयास पर लगातार कर रहे थे।
  • इसके साथ ही हिंद महासागर रिम एसोशिएशन और प्रशांत द्वीप समूह फोरम सहित अन्य क्षेत्रीय संस्थानों के लिए सहमति व्यक्त की गई है।
  • चारों देशों के प्रतिनिधियों ने साझा मूल्यों व सिद्धांतों के आधार पर एक स्वतंत्र, खुले, समृद्ध, व समावेशी इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।

अन्य महत्वपूर्ण तथ्य

  • दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठन (ASEAN) दस देशों का समूह है जिसकी स्थापना 1967 में थाईलैंड की राजधानी बैंकांक में की गई थी।
  • इसके दस सदस्य देशों में ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाइलैंड एवं वियतनाम शामिल है।
  • इस संगठन का प्रमुख कार्य आपस में आर्थिक विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने और क्षेत्र में शांति और स्थिरता कायम करना है।

सुनीत कुमार द्विवेदी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/us-india-japan-australia-for-asean-led-mechanism-to-promote-rules-based-order-in-indo-pacific/articleshow/69610387.cms
https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/31403/IndiaAustraliaJapanUnited+States+Consultations
https://asean.org/asean/asean-member-states/