भारत-पराग्वे में समझौता

Cabinet approves MoU between India and Paraguay for Strengthening Cooperation in the field of Tourism
प्रश्न-6 नवंबर, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और पराग्वे के बीच किस क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने हेतु हस्ताक्षरित समझौता-ज्ञापन को पूर्वव्यापी मंजूरी प्रदान की?
(a) कृषि
(b) पर्यटन
(c) सूचना प्रौद्योगिकी
(d) पारंपरिक औषधि
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 6 नवंबर, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और पराग्वे के बीच पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने हेतु हस्ताक्षरित समझौता-ज्ञापन को पूर्वव्यापी मंजूरी प्रदान की गई।
  • यह समझौता-ज्ञापन 27 सितंबर, 2019 को नई दिल्ली में हस्ताक्षरित हुआ था।
  • इस समझौता-ज्ञापन की मुख्य विशेषताएं और मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित हैं-
  • पर्यटन क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार।
  • पर्यटन से संबंधित सूचनाओं और डेटा का आदान-प्रदान।
  • होटल, टूर ऑपरेटर और एयरलाइंस सहित पर्यटन हितधारकों के बीच सहयोग को प्रोत्साहित करना।
  • मानव संसाधन विकास में सहयोग हेतु विनिमय कार्यक्रम तैयार करना।
  • पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र में निवेश
  • दोनों तरफ पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु टूर ऑपरेटर्स/मीडिया/ओपिनियन-मेकर्स की यात्राओं का आदान-प्रदान।
  • पदोन्नति, विपणन गंतव्य, विकास और प्रबंधन के क्षेत्रों में अनुभवों का आदान-प्रदान।
  • एक-दूसरे के देश में यात्रा, मेलों और प्रदर्शनियों में भागीदारी और सुरक्षित सम्मानजनक और सतत पर्यटन को बढ़ावा देना शामिल है।
  • इस समझौता-ज्ञापन के तहत दोनों देशों के बीच पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने हेतु एक संस्थागत तंत्र बनाया जाएगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/cabinet-approves-mou-between-india-and-paraguay-for-strengthening-cooperation-in-the-field-of-tourism/