भारत न्यूजीलैंड महिला एकदिवसीय शृंखला-2019

New Zealand hope to stop 'classy' Smriti Mandhana in T20I series

प्रश्न-1 फरवरी, 2019 को संपन्न भारत-न्यूजीलैंड महिला एकदिवसीय शृंखला, 2019 की प्लेयर ऑफ द सीरीज किसे चुना गया?
(a) स्मृति मंधाना
(b) मिताली राज
(c) सूजी बेट्स
(d) अन्ना पीटरसन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 24 जनवरी, 2019 से 1 फरवरी, 2019 के मध्य भारत एवं न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम के मध्य 3 एकदिवसीय मैचों की शृंखला न्यूजीलैंड में खेली गई।
  • भारत ने एकदिवसीय मैचों की यह शृंखला 2-1 से जीत ली।
  • इस शृंखला में प्रारंभिक दो मैच भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीते और अंतिम मैच न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने जीता।
  • शृंखला में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना को चुना गया।
  • इस शृंखला में सर्वाधिक रन (196 रन) भारत की स्मृति मंधाना ने बनाए जिसमें एक शतक शामिल हैं।
  • शृंखला में सर्वाधिक विकेट (6 विकेट) भारत की पूनम यादव ने प्राप्त किए।
  • शृंखला का अंतिम मैच भारतीय कप्तान मिताली राज का 200वां मैच था और इसी के साथ ही वह 200 वनडे खेलने वाली विश्व की पहली महिला क्रिकेटर बन गई।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/sports/cricket/story/india-women-new-zealand-cricket-t20i-series-smriti-mandhana-suzie-bates-1446408-2019-02-04

https://sportstar.thehindu.com/cricket/india-women-new-zealand-women-3rd-t20-preview-hamilton/article26223167.ece