भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समझौता

Cabinet approves MoU between ECI & Election Commission of Maldives on cooperation in electoral management

प्रश्न-4 दिसंबर, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत निर्वाचन आयोग और किस देश के निर्वाचन आयोग के मध्य चुनाव प्रबंधन एवं प्रशासन के क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता-ज्ञापन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) श्रीलंका
(b) मालदीव
(c) थाईलैंड
(d) बांग्लादेश
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 दिसंबर, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत निर्वाचन आयोग और मालदीव के चुनाव आयोग के मध्य चुनाव प्रबंधन एवं प्रशासन के क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता-ज्ञापन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस समझौता-ज्ञापन अंतर्गत चुनाव प्रक्रिया के संगठनात्मक और तकनीकी विकास के क्षेत्र में जानकारियों एवं अनुभव का आदान-प्रदान, सूचना साझाकरण में सहयोग, संस्थागत सुदृढ़ता एवं क्षमता निर्माण, कर्मचारियों का प्रशिक्षण और नियमित आधार पर विचार-विमर्श आदि शामिल हैं।
  • प्रस्तावित समझौता ज्ञापन से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=195372
http://newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=375596
http://www.uniindia.com/cabinet-approves-mou-between-eci-and-election-commission-of-maldives-on-coopn-in-electoral-management/india/news/1810315.html