भारत-द. अफ्रीका टेस्ट शृंखला, 2019-20

प्रश्न-22 अक्टूबर, 2019 को संपन्न भारत-द. अफ्रीका के मध्य 3 टेस्ट मैचों की शृंखला में किसे ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया?
(a) रोहित शर्मा
(b) रविचंद्रन अश्विन
(c) डीन एल्गर
(d) विराट कोहली
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • सितंबर-अक्टूबर, 2019 में द. अफ्रीकी टीम भारतीय दौरे पर रही।
  • इस दौरान उसने 3 टी-20 और 3 टेस्ट मैचों की शृंखला खेली।
  • 3 टी-20 मैचों की शृंखला 1-1 से बराबरी पर रही।
  • द. अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया था।
  • 3 टेस्ट मैचों की शृंखला 2 अक्टूबर, से 21 अक्टूबर, 2019 के मध्य संपन्न हुई।
  • भारत ने क्लीन स्वीप करते हुए शृंखला 3-0 से (फ्रीडम ट्रॉफी) जीत ली।
  • शृंखला में सर्वाधिक 529 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
  • भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने शृंखला में सर्वाधिक 15 विकेट लिए।
  • यह भारत की अपनी जमीं पर रिकॉर्ड लगातार 11वीं शृंखला जीतने का रिकॉर्ड है।
  • इसके साथ ही भारत ने अपने सरजमीं पर लगातार टेस्ट सीरीज जीतने का ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
  • ऑस्ट्रेलिया ने 1994-2000 तथा 2004 से 2008/09 के मध्य दो बार लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बनाया था।
  • तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को पहली पार्टी में 335 रनों की बढ़त हासिल हुई और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मेहमान टीम को फालोआन दिया।
  • यह आठवां अवसर था, जब कोहली ने विपक्षी टीम को फालोऑन दिया।
  • इसी के साथ कोहली विपक्षी टीम को सबसे ज्यादा फालोऑन देने वाले भारतीय कप्तान बन गए।
  • उन्होंने मोहम्मद अजहरूद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने सात बार विपक्षी टीम को फॉलोआन दिया था।
  • तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय गेंदबाज उमेश यादव ने 5 छक्कों की मदद से 10 गेंद पर 31 रन बनाए।
  • इस पारी से उमेश टेस्ट में सबसे तेज 30+ रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।
  • उमेश ने इस मामले में न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग का रिकॉर्ड तोड़ा।
  • न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने वर्ष 2004 में द. अफ्रीका के खिलाफ ही 11 गेंद पर नाबाद 31 रन बनाए थे।
  • शृंखला के पहले टेस्ट मैच में मयंक अग्रवाल ने अपनी पहली टेस्ट सेंचुरी बनाई, जिसे वह दोहरे शतक (215 रन) में बदलने में कामयाब रहे।
  • पहले टेस्ट में भारतीय आलराउंडर रवींद्र जेडजा ने अपने 200 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट विकेट पूरे किए।
  • शृंखला के दूसरे टेस्ट में विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 7000 रन पूरे किए और टेस्ट मैचों में 7 दोहरे शतक लगाने वाले प्रथम भारतीय क्रिकेटर भी बने।
  • यह विराट का कप्तान के रूप में 50 वां टेस्ट मैच था।
  • शृंखला के तीसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने अपने 2000 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट रन पूरे किए और टेस्ट कॅरियर का पहला दोहरा शतक (212 रन) बनाया।
  • तीसरे टेस्ट में भारतीय स्पिन गेंदबाज शाहबाज नदीम ने अपना टेस्ट पदार्पण किया और कुल 4 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
  • रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में पहली बार किसी स्थानापन्न खिलाड़ी ने भारत में टेस्ट मैच में स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में बल्लेबाजी की।
  • इस मैच की दूसरी पारी में उमेश की गेंद पर चोट लगने से डीन एल्गर रिटायर हर्ट हो गए।
  • नए नियम के अनुसार उनकी जगह थियुनिस डी ब्रूइन ने बल्लेबाजी की।
  • टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले स्थानापन्न ऑस्ट्रेलियाई मार्नस लैबुशेन ने स्टीव स्मिथ की जगह बल्लेबाजी की थी।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.bcci.tv/international/results

https://www.espncricinfo.com/scores/series/19315/south-africa-in-india-2019-20