भारत दुनिया का सबसे बड़ा चावल निर्यातक देश बना

India becomes world's largest exporter of Rice

प्रश्न-थाई चावल निर्यातक संघ (TREA) की रिपार्ट के अनुसार 2015 में भारत ने कुल कितना चावल निर्यात किया?
(a) 10.23 मिलियन टन
(b) 9.79 मिलियन टन
(c) 8.5 मिलियन टन
(d) 7.3 मिलियन टन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 28 जनवरी, 2016 को जारी थाई चावल निर्यातक संघ (TREA) के आंकड़ों के अनुसार भारत दुनिया का सबसे बड़ा चावल निर्यातक देश बन गया है।
  • इन आंकड़ों के अनुसार 2015 में विश्व के तीन सबसे बड़े चावल निर्यातक देश हैंः-
    1. भारत (1.02 करोड़ टन)
    2. थाईलैंड (97.9 लाख टन)
    3. वियतनाम (66.1 लाख टन)
  • रिपोर्ट के अनुसार भारत ने 2015 में 10.23 मिलियन टन चावल का निर्यात किया।
  • थाईलैण्ड 9.79 मिलियन टन चावल निर्यात के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जिसने 2014 में 10.97 मिलियन टन चावल का निर्यात किया था।
  • वियतनाम 6.61 मिलियन टन निर्यात के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
  • तेल के मूल्यों में उतार चढ़ाव और जलवायु परिवर्तन के कारण चावल निर्यातकों के लिए वर्ष भी जोखिम भरा रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thairiceexporters.or.th/default_eng.htm
http://www.bangkokpost.com/business/news/842220/rice-exporters-pessimistic-about-market-prospects
http://indiatoday.intoday.in/education/story/top-exporters/1/581481.html