भारत-थाईलैंड संयुक्त आयोग की 8वीं बैठक

प्रश्न-10 अक्टूबर, 2019 को भारत-थाईलैंड संयुक्त आयोग की 8वीं बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई। इस बैठक के संदर्भ में विकल्प में कौन-सा तथ्य नहीं है?
(a) इस बैठक में भारतीय पक्ष का नेतृत्व विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने किया।
(b) इस बैठक में थाई पक्ष का नेतृत्व विदेश मंत्री थानासाक पेटीमाप्राकोर्न ने किया।
(c) इस बैठक में दोनों पक्षों ने उल्लेख किया कि द्विपक्षीय व्यापार में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और निवेश भी बढ़ रहा है।
(d) मंत्रियों ने दोनों देशों के बीच संपर्क बढ़ाने के उपायों पर भी चर्चा की जिसमें भौतिक डिजिटल कनेक्टिविटी के क्षेत्र शामिल हैं।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10 अक्टूबर, 2019 को भारत-थाईलैंड संयुक्त आयोग की 8वीं बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई।
  • इस बैठक में भारतीय पक्ष का नेतृत्व विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने और थाई पक्ष का नेतृत्व विदेश मंत्री डॉन प्रमुद विनई ने किया।
  • संयुक्त आयोग की बैठक से पूर्व 9 अक्टूबर, 2019 को वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई थी।
  • मंत्रियों की एक प्रतिबंधित द्विपक्षीय बैठक हुई, जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई।
  • इस बैठक में दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों के सभी क्षेत्रों (राजनीतिक, रक्षा और सुरक्षा, आर्थिक और वाणिज्यिक, कनेक्टिविटी, सांस्कृतिक, पर्यटन और लोगों से लोगों के संबंध) में हुई प्रगति पर विचार-विमर्श किया।
  • बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने उल्लेख किया कि विगत वर्ष द्विपक्षीय व्यापार में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई और निवेश भी बढ़ रहा है।
  • दोनों पक्षों ने व्यापार और निवेश बढ़ाने के तरीकों और साधनों पर विचार-विमर्श हेतु संयुक्त व्यापार समिति की अगली बैठक आयोजित करने का भी निर्णय किया।
  • मंत्रियों ने दोनों देशों के बीच संपर्क बढ़ाने के उपायों पर भी चर्चा की जिसमें भौतिक और डिजिटल कनेक्टिविटी के क्षेत्र शामिल हैं।
  • मंत्रालयों ने पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। जिसमें आईओआरए, आसियान, बिम्सटेक, एमजीसी, यूएन और अन्य उप-क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगठनों में सहयोग शामिल है।
  • इस बैठक में भारत के विदेश मंत्रालय के विदेश सेवा संस्थान और थाईलैंड के विदेश मंत्रालय के विदेश मामलों के संस्थान देववॉन्से वरोपकरण के बीच समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018-21 के लिए थाईलैंड आसियान का अध्यक्ष और वर्ष 2018-21 के लिए भारत-आसियान रणनीतिक साझेदारी हेतु देश समन्वयन भी है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/31929/8th+Joint+Commission+Meeting+between+India+and+Thailand
http://newsonair.com/News?title=8th-Joint-Commission-Meeting-between-India-%26-Thailand-underway-in-Delhi&id=372704
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/india-thailand-vow-to-enhance-trade-investment-connectivity-119101001313_1.html