भारत-ताइवान एसएमई विकास फोरम की बैठक

प्रश्न-हाल ही में भारत-ताइवान एसएमई विकास फोरम का आयोजन कहां किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) ताइचुंग
(c) ताइपेई
(d) सिंचु
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • नवंबर, 2018 में भारत-ताइवान एसएमई (लघु और मध्यम उद्यम) विकास फोरम का आयोजन ताइवान की राजधानी ताइपेई में किया गया।
  • इसमें भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम सचिव डॉ. अरुण कुमार पांडा ने किया।
  • इस फोरम में सामान्य इंजीनियरिंग, ऑटो घटकों, इलेक्ट्रॉनिक्स और प्लास्टिक के क्षेत्र से संबंधित कई उद्यमों ने अपने ताइवानी समकक्षों के साथ अपने संबंधित क्षेत्रों में संबंधों की तलाश (सहयोग) के उद्देश्य से भागीदारी की।





  • मौजूदा समय में भारत में लगभग 60 मिलियन से अधिक मिलियन सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मौजूद हैं।
  • भारत से प्रमुख रूप से निर्यात की जाने वाली वस्तुएं नेफ्था, खनिज, परिष्कृत तांबा कैथोड, फेरोक्रोमियम, जिंक, एल्युमीनियम और पिग आयरन हैं।
  • ताइवान से मुख्यतः आयात की जाने वाली वस्तुओं में पॉली विनायल क्लोराइड, मिश्रित स्टील के फ्लैट रोल्ड प्रोडक्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक एकीकृत सर्किट, मशीनों के सामान, सोलर सेल्स, डिजिटल कैमरा और वाइस ट्रांसमिशन मशीनें शामिल हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=184772