भारत तटरक्षक पोत-‘विग्रह’

ICGS Vigraha
प्रश्न-15 मई, 2019 को भारतीय तटरक्षक पोत -विग्रह’ आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम में सेवामुक्त किया गया। यह पोत भारतीय नौसेना में कब शामिल किया गया था?
(a) 13 मार्च, 1988 को
(b) 1 मई, 1989 को
(c) 12 अप्रैल, 1990 को
(d) 15 अक्टूबर, 1991 को
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 15 मई, 2019 को भारतीय तटरक्षक पोत ‘-विग्रह’ को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में सेवामुक्त (Decommissioned) किया गया।
  • यह पोत 29 वर्षों तक (वर्ष 1990 से 2019 तक) सेवा में रहा।
  • प्रमुख अपतटीय गश्ती पोत विग्रह 12 अप्रैल, 1990 को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया।
  • यह पोत बाद में मुख्यतः पूर्वी तट और आंध्र प्रदेश तट की निगरानी हेतु विशाखापत्तनम में तैनात किया गया था।
  • मुंबई स्थित मझगांव डाक लिमिटेड द्वारा निर्मित यह 7वां अपतटीय गश्ती पोत था।
  • इस पोत ने कई मानवीय सहायता, राहत व बचाव कार्य, संयुक्त अभ्यास आदि कार्यों में भाग लिया था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/cities/Visakhapatnam/icgs-vigraha-sails-into-sunset/article27142535.ece

http:// http://www.defencenews.in/article/ICGS-Vigraha-sails-into-sunset-584714