भारत डॉयनेमिक्स लिमिटेड द्वारा अनुबंध हस्ताक्षर

Bharat Dynamics Limited (BDL)
प्रश्न-हाल ही में भारत डॉयनेमिक्स लिमिटेड द्वारा भारतीय नौसेना के लिए टॉरपीडो निर्माण हेतु अनुबंध पर हस्ताक्षर किया गया है। उस टॉरपीडो (हथियार) का नाम क्या है?
(a) तक्क्षक
(b) वरुणास्त्र
(c) शायना
(d) अरिहंत
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 13 जून, 2019 को भारत डॉयनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) ने भारतीय नौसेना को हैवी वेट टॉरपीडो की आपूर्ति के लिए 1187.82 करोड़ रुपये के एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया।
  • भारत डॉयनेमिक्स लिमिटेड द्वारा भारतीय नौसेना को ‘वरुणास्त्र’ नामक टॉरपीडो की आपूर्ति की जाएगी।
  • इस अनुबंध का निस्पादन अगले 42 महीनों में किया जाएगा।
  • इस हथियार का निर्माण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के सहयोग से बीडीएल, विशाखापत्तनम इकाई में किया जाएगा।
  • यह हथियार (टॉरपीडो) उन्नत, स्वचालित और रिमोट नियंत्रित प्रणाली से युक्त होगा।
  • अन्य संबंधित तथ्य
  • भारत डॉयनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) का मुख्यालय हैदराबाद, तेलंगाना में स्थित है।
  • बीडीएल की स्थापना वर्ष 1970 में की गई थी।
  • वर्तमान में नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह हैं।
  • भारतीय नौसेना दिवस प्रतिवर्ष 4 दिसंबर को मनाया जाता है।

लेखक-अभिषेक सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.uniindia.com/bdl-signs-contract-worth-rs-1-187-82-cr-for-supply-of-torpedoes-to-indian-navy/south/news/1630355.html

http://www.newindianexpress.com/states/andhra-pradesh/2019/jun/14/visakhapatnams-bdl-unit-to-supply-varunastra-to-indian-navy-signs-contract-worth-rs118782-crore-1989965.html