भारत-जर्मनी साझेदारी के तहत वित्त पोषित होने वाला देश की पहली मेट्रो परियोजना

Germany’s KfW to give 500 million Euro loan to Nagpur Metro

प्रश्न-हाल ही में भारत-जर्मनी साझेदारी के तहत वित्त पोषित होने वाला देश की पहली मेट्रो परियोजना कौन है?
(a) लखनऊ मेट्रो परियोजना
(b) जयपुर मेट्रो परियोजना
(c) कानपुर मेट्रो परियोजना
(d) नागपुर मेट्रो परियोजना
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 1 अप्रैल, 2016 को भारत ने जर्मनी सरकार के डेवलपमेंट बैंक (केएफडब्यू) के साथ नागपुर मेट्रो परियोजना के लिए 500 मिलियन यूरो के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए।
  • 8,680 करोड़ (1240 मिलियन यूरो) की लागत से बनने वाली नागपुर मेट्रो परियोजना भारत-जर्मनी साझेदारी के तहत वित्त पोषित होने वाली देश की पहली मेट्रो परियोजना है।
  • ऋण की अवधि 5 वर्षों के ऋण स्थगन के साथ 20 वर्षों की होगी तथा संवितरण 3 वर्षों में परियोजना की प्रगति पर आधारित होगा।
  • अगस्त, 2014 में भारत सरकार द्वारा मंजूरी प्राप्त नागपुर मेट्रो परियोजना में दो गलियारों-ऑटोमोटिव स्क्वायर से खापरी तक 19.70 किलोमीटर उत्तर दक्षिण खंड एवं प्रजाति नगर तथा लोकमान्य नगर के बीच 18.60 किलोमीटर लंबी लाइन की परिकल्पना की गई है।
  • मई, 2015 में इससे संबंधित कार्य शुरू हो गए और पूरी मेट्रो मार्च, 2019 तक संचालनगत हो जाएगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=46948
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=138489
http://viratpost.com/business/germany-will-get-a-loan-of-500-million-euros-from-the-nagpur-metro/65136.html
http://articles.economictimes.indiatimes.com/2015-09-17/news/66642276_1_kfw-germany-loan-proposal-nagpur-metro-rail