भारत-चीन में समझौता

Settlement in India-China

प्रश्न-हाल ही में भारत के गृह मंत्रालय और चीन के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय के बीच समझौता हुआ है-
(a) सीमाओं की निगरानी हेतु
(b) रक्षा तकनीक स्थानांतरण हेतु
(c) सुरक्षा सहयोग हेतु
(d) संयुक्त सैन्याभ्यास हेतु
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 22 अक्टूबर, 2018 को भारत और चीन के बीच सुरक्षा सहयोग हेतु समझौता हस्ताक्षरित हुआ।
  • यह समझौता भारत के गृहमंत्रालय और चीन के सार्वजनिक मंत्रालय के मध्य हुआ है।
  • इस समझौता से आतंकवाद से निपटने, संगठित अपराधों, मादक पदार्थ नियंत्रण और अन्य संबंधित क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।




  • यह समझौता भारत की यात्रा पर आए चीन के जन सुरक्षा मंत्री झाओ केझी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बीच नई दिल्ली में हुई शिष्टमंडल स्तर की वार्ता के बैठक के बाद किया गया।
  • बैठक में दोनों पक्षों ने आतंकवाद से निपटने सहित परस्पर महत्व के विभिन्न विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया और दोनों नेताओं ने आतंकवाद को खत्म करने के लिए द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1550279