भारत-चीन के विशेष प्रतिनिधियों की बैठक

22nd Meeting of the Special Representatives of India and China
प्रश्न-दिसंबर, 2019 में भारत और चीन के बीच सीमा मुद्दे पर चर्चा करने हेतु विशेष प्रतिनिधियों की बैठक नई दिल्ली में हुई। इस बैठक के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह बैठक 21 दिसंबर, 2019 को हुई।
(b) सीमा मुद्दे पर दोनों देशों के बीच यह 22वीं बैठक थी।
(c) इस बैठक में भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने किया।
(d) बैठक में चीनी शिष्टमंडल का नेतृत्व चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने किया।
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 21 दिसंबर, 2019 को भारत और चीन के बीच सीमा मुद्दे पर चर्चा हेतु विशेष प्रतिनिधियों की बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई।
  • इस मुद्दे पर दोनों देशों के बीच यह 22वीं बैठक थी।
  • इस बैठक में भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और चीन के शिष्टमंडल का नेतृत्व चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने किया।
  • इस बैठक में भारत-चीन विकास साझेदारी को और सुदृढ़ बनाने पर विशेष रूप से विचार-विमर्श किया गया।
  • दोनों देशों के विशेष प्रतिनिधियों ने सीमा मामले को भारत-चीन संबंधों के नीतिगत परिप्रेक्ष्य में देखे जाने की आवश्यकता पर बल दिया।
  • बैठक में दोनों पक्षों ने इस बात पर भी सहमति व्यक्त की कि सीमा मसले के शीघ्र समाधान से दोनों ही देशों के बुनियादी हितों को लाभ होगा।
  • दोनों पक्षों ने सीमा पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के बीच संचार और संपर्क बनाए रखने और सीमा प्रबंधन के लिए आपसी विश्वास बढ़ाने के मौजूदा प्रयासों को तीव्र करने की आवश्यकता पर भी बल दिया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/32234/22nd_Meeting_of_the_Special_Representatives_of_India_and_China

http://www.newsonair.com/News?title=Meeting-of-Special-Representatives-for-India-and-China-underway-in-New-Delhi&id=376426