भारत क्रोएशिया समझौता

Visit of Deputy Prime Minister and Minister of Foreign & European Affairs of Croatia to India (October 20-22, 2018)

प्रश्न-हाल ही में किस पूर्वी यूरोपीय देश का कोई मंत्री 17 वर्ष बाद भारत की यात्रा पर आया?
(a)  जार्जिया
(b) बेलारूस
(c)  क्रोएशिया
(d) ग्रीस
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 22 अक्टूबर, 2018 को भारत और क्रोएशिया के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान और कूटनीतिक सहयोग को बढ़ावा देने संबंधी दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।
  • ये समझौते भारत की यात्रा पर आयी क्रोएशिया की उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मारिजा पेजेकिनोविच और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के मध्य हुई द्विपक्षीय वार्ता के दौरान हुए।




  • द्विपक्षीय वार्ता के दौरान दोनों नेताओं के बीच व्यापार और निवेश, स्वास्थ्य और फार्मा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यटन और संस्कृति सहित कई क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढ़ाने पर भी सहमति बनी।
  • क्रोएशिया (पूर्वी यूरोपीय देश) के किसी मंत्री द्वारा 17 वर्ष बाद भारत की यात्रा की गई है।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/30526/Visit+of+Deputy+Prime+Minister+and+Minister+of+Foreign+amp+European+Affairs+of+Croatia+to+India+October+2022+2018