भारत को हथियारों से लैस ड्रोन बेचने को मंजूरी

प्रश्न-जून, 2019 में किस देश ने भारत को हथियारों से लैस ड्रोन बेचने को मंजूरी प्रदान की?
(a) इस्राइल
(b) अमेरिका
(c) रूस
(d) ब्रिटेन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 जून, 2019 को अमेरिका ने भारत को हथियारों से लैस ड्रोन बेचने को मंजूरी प्रदान की।
  • इसके अलावा अमेरिका ने भारत को समन्वित हवाई एवं मिसाइल रक्षा प्रणाली की पेशकश भी की है।
  • इसका उद्देश्य सामरिक रूप से महत्वपूर्ण हिंद-प्रशांत क्षेत्र में साझा सुरक्षा हितों में सहायता प्रदान करना है।
  • उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच जून, 2017 में हुई बैठक के दौरान अमेरिका में भारत को गार्जियन ड्रोन के निगरानी संस्करण की बिक्री पर सहमति व्यक्त की थी।
  • भारत परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर नहीं करने वाला पहला देश है, जिसे अमेरिका द्वारा एक मानव रहित हवाई प्रणाली की पेशकश की गई है।
  • सशस्त्र ड्रोन की पेशकश करने वाले अन्य देश U.K. व इटली है। इस तरह भारत इस सेवा को प्राप्त करने वाला तीसरा तथा पहला गैरनातो सदस्य देश है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/us-approves-sale-of-armed-drones-offers-missile-defense-systems-to-india/articleshow/69701845.cms
https://www.hindustantimes.com/india-news/us-approves-sale-of-armed-drones-to-india/story-rPk6N4YIZGZJbqjznrOXwL.html
https://www.business-standard.com/article/economy-policy/us-approves-sale-of-22-guardian-drones-117062201267_1.html