भारत को अपाचे हेलीकॉप्टर बेचने हेतु मंजूरी

US approves sale of Apache helicopters, missiles to India

प्रश्न-हाल ही में अमेरिका द्वारा भारत को एएच-64ई अपाचे हेलीकॉप्टर बेचने के लिए सौदे को मंजूरी प्रदान की गई। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) हाल ही में अमेरिका द्वारा भारत को एएच-64 हेलीकॉप्टर बेचने को मंजूरी दी  गई है।
(b) इस सौदे की राशि 830 मिलियन अमेरिकी डॉलर है।
(c) अपाचे हेलीकॉप्टर बेचने को मंजूरी दी है।
(d) अपाचे हेलीकॉप्टर आगे लगे सेंसर की मदद से रात्रि में भी उड़ान भरने में सक्षम है।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • जून, 2018 में अमेरिका ने भारत को 6 एएच-64 ई अपाचे (युद्धक) हेलीकॉप्टर बेचने के लिए सौदे को मंजूरी प्रदान की।
  • इस सौदे की राशि 930 मिलियन अमेरिकी डॉलर है।
  • 13 जून, 2018 को इस संबंध में पेंटागन की डिफेंस सिक्योरिटी कोऑपरेशन एजेंसी ने जानकारी प्रदान की।
  • लड़ाकू हेलीकॉप्टर के अलावा इस अनुबंध में अग्नि नियंत्रण राडॉर, हेलफायर लॉन्गबो मिसाइल, स्टिंग ब्लॉक I-92  मिसाइल, रात्रि में नजर रखने में सक्षम नाट विजन सेंसर और इनर्शियल नेविगेशन प्रणाली की बिक्री भी शामिल है।
  • अपाचे हेलीकॉप्टर आगे लगे सेंसर की मदद से रात्रि में भी उड़ान भरने में सक्षम है।
  • इस हेलीकॉप्टर से जमीनी हमलों से संबंधित खतरों का मुकाबला करने में भारत की क्षमता में वृद्धि होगी और सशस्त्र सेनाओं के काम-काज में आधुनिकता आएगी।
  • ज्ञातव्य है कि विगत वर्षों में अमेरिका द्वारा भारत को सी-17 परिवहन विमान, 155 मिमी लाइटवेट टोड होविल्जर, यूजीएम- 84 एल हारपून मिसाइल, सपोर्ट फॉर सी-130 जे सुपर हरक्यूलिस विमान की सहायता हेतु और रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल एवं परमाणु (CBRN) सहयोग उपकरण की बिक्री की गई है।

संबंधित लिंक…
https://www.thehindubusinessline.com/news/world/us-approves-sale-of-apache-attack-choppers-to-india/article24150303.ece
https://www.livemint.com/Politics/FnZKQysRfbsP9wsNjTOCGN/US-approves-sale-of-Apache-helicopters-missiles-to-India.html