भारत के 64वें शतरंज मास्टर

Prithu Gupta is the country’s 64th GM
प्रश्न-जुलाई, 2019 में कौन भारत का 64वां शतरंज ग्रैंडमास्टर बना?
(a) मुकेश कुमार
(b) स्वपनल डे
(c) ईशान बालालिंगम
(d) पृथु गुप्ता
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 18 जुलाई, 2019 को दिल्ली के पृथु गुप्ता भारत के 64 वें शतरंज ग्रैंड मास्टर (15 वर्ष, 4 माह, 10 दिन) बन गए।
  • उन्होंने पुर्तगाल लीग, 2019 के पांचवें दौर में IM लेव यांकेलेविच को हराकर 2500 अंक की ईएलओ रेटिंग पार करने के बाद यह उपलब्धि प्राप्त की।
  • उल्लेखनीय है कि भारत के डी. मुकेश भारत के सबसे युवा ग्रैंड मास्टर हैं, जिन्होंने 12 वर्ष, 7 माह और 17 दिन में यह उपलब्धि जनवरी, 2019 में प्राप्त की थी।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/sport/other-sports/prithu-gupta-is-the-countrys-64th-gm/article28598908.ece

https://timesofindia.indiatimes.com/sports/chess/delhis-prithu-gupta-becomes-indias-64th-grandmaster/articleshow/70291620.cms