भारत के 61वें ग्रैंडमास्टर

प्रश्न-6 मार्च, 2019 को कौन भारत का 61वां चेस ग्रैंड मास्टर बना?
(a) इनियान पन्नीरसेलवम
(b) विक्रम रॉय
(c) सुजीत सक्सेना
(d) पी.इलैया
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • इरौड, तमिलनाडु के 16 वर्षीय भारतीय इंटरनेशनल मास्टर (IM) इनियान पन्नीर सेलवम भारत के 61वें ग्रैंड मास्टर बने (5 मार्च, 2019)
  • इन्होंने फ्रांस में नॉथसिएल ओपन (Noisiel Open) में छठे दौरे में यूक्रेन के ग्रैंड मास्टर सर्ग्रेइ फेडोरचुक को पराजित कर 2500 ईएलो (ELO) रेटिंग पार करते ही यह उपलब्धि प्राप्त की।
  • उल्लेखनीय है कि 15 जनवरी, 2019 को 17 वें दिल्ली अंतरराष्ट्रीय ओपन शतरंज टूर्नामेंट में विसाख एनआर और डी. गुकेश (Gukesh) ने अपना तीसरा और अंतिम ग्रैंडमास्टर नॉर्म प्राप्त किया था।
  • चूंकि विसाख का खेल गुकेश से पहले समाप्त हो गया था अतः विसाख भारत के 59वें तथा गुकेश भारत के 60वें ग्रैंड मास्टर बने।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://timesofindia.indiatimes.com/sports/chess/iniyan-becomes-indias-61st-grandmaster/articleshow/68280996.cms
https://timesofindia.indiatimes.com/sports/chess/visakh-becomes-indias-59th-grandmaster/articleshow/67561319.cms