भारत के सांस्कृतिक मानचित्रण अभियान का शुभारंभ

Dr. Mahesh Sharma launches implementation of ‘National Mission on Cultural Mapping of India’ from Goverdhan Block, Mathura

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) महेश शर्मा द्वारा उत्तर प्रदेश के किस जिले से भारत के सांस्कृतिक मानचित्रण अभियान का शुभारंभ किया गया?
(a) मथुरा
(b) गोरखपुर
(c) आगरा
(d) वाराणसी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 17 जून, 2017 को केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. महेश शर्मा द्वारा मथुरा जनपद (उ.प्र.) के गोवर्द्धन प्रभाग (ब्लॉक) में भारत के सांस्कृतिक मानचित्रण अभियान का शुभारंभ किया गया।
  • इसके अतिरिक्त उन्होंने इसी स्थल पर खंड स्तरीय विशाल सांस्कृतिक प्रतिभा खोज कार्यक्रम का भी उद्घाटन किया।
  • इस अभियान की शुरूआत ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम के बैनर तले की गई है।
  • इसका उद्देश्य भारत के एक विस्तृत व्यापक सांस्कृतिक कैनवास को एक उद्देश्यपूर्ण सांस्कृतिक मानचित्रण में रूपांतरित करना है।
  •  इसके अतिरिक्त इसके माध्यम से एक ऐसी व्यवस्था कायम करना जिससे राष्ट्र के सभी कलाकार समुदाय की आकांक्षाएं पूर्ण की जा सके तथा साथ ही कलाकारों और कलारूपों के एक सांस्कृतिक कोष का निर्माण कर देश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा की जा सके।
  • खंडस्तरीय विशाल प्रतिभा खोज कार्यक्रम के तहत मंत्रालय द्वारा पंजीकरण हेतु पोर्टल Culturalmappingofindia.nic.in की सुविधा प्रदान की गयी है।
  • संस्कृति मंत्रालय की यह योजना अन्य राज्यों में भी ऐसे ही खंड स्तरीय कार्यक्रमों को शुरू करने की है जिससे देश के सभी ब्लाकों में प्रतिभा की खोज की प्रक्रिया पूरी की जा सके।
  • वर्तमान चरण में शिमोगा जिले (कर्नाटक) के शिमोगा ब्लॉक, कुरूक्षेत्र जिले (हरियाणा) के थानेसर ब्लॉक, गोरखपुर जिले (उत्तर प्रदेश) के चौरी-चौरा ब्लॉक और झारखंड में सरायकेला-खारश्वान जिले के सरायकेला ब्लॉक को इस कार्यक्रम में शामिल किया गया है।
  • मंत्रालय की योजना आगामी 3 वर्षों में इस कार्यक्रम के तहत देश के कुल 6.40 लाख गाँव को इसमें शामिल करना है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=165727
http://pib.nic.in/mobile/mbHErel.aspx?relid=65549
http://www.shramjeevijournalist.com/country-news/%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%A4%E0%A4%BF-%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%AF-%E0%A4%97%E0%A5%8B%E0%A4%B5%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A7/
http://timesofindia.indiatimes.com/good-governance/centre/dr-mahesh-sharma-launches-implementation-of-cultural-mapping-of-india/articleshow/59214319.cms