भारत के राष्ट्रपति की चिली यात्राः

प्रश्न-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चिली यात्रा के दौरान किस संग्रहालय का दौरान किया?
(a) मापुचे संग्रहालय
(b) ला सेरेना पुरातत्व संग्रहालय
(c) राष्ट्रीय संग्रहालय, चिली
(d) पाब्लो नेरूदा संग्रहालय
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • राष्ट्रपति कोविंद ने चिली की राजधानी सैंटियागो में अपने समकक्ष राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा के साथ आपसी हित के मुद्दों तथा अमेरिकी भारतीय नागरिकों के बीजा मुक्त प्रवेश के संबंध में द्विपक्षीय वार्ता की।
  • दोनों देश सांस्कृतिक और व्यापारिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिये सहमत हुये।
  • सैटिंयागो में राष्ट्रपति कोविंद ने भारत चिली बिजनेस फोरम को संबोधित कर दोनों देशों के समुद्री व्यापार का विस्तार, वैज्ञानिक अन्वेषण एवं अंतरिक्ष क्षेत्र में सहयोग हेतु मिलकर कार्य करने पर सहमत हुए।
  • दोनों के मध्य आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में जुड़ाव के लिये संस्कृति तथा विकलांग लोगों के सशक्तिकरण के लिये (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये।
  • दोनों देशों ने रक्षा क्षेत्र में सहयोग तथा आतंकवाद के मुद्दे पर मिलकर सहयोग करने का फैसला किया।
  • राष्ट्रपति कोविंद ने चिली की राजधानी सैंटियागो में अपने समकक्ष राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा के साथ आपसी हित के मुद्दों तथा अमेरिकी भारतीय नागरिकों के बीजा मुक्त प्रवेश के संबंध में द्विपक्षीय वार्ता की।
  • दोनों देश सांस्कृतिक और व्यापारिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिये सहमत हुये।
  • सैटिंयागो में राष्ट्रपति कोविंद ने भारत चिली बिजनेस फोरम को संबोधित कर दोनों देशों के समुद्री व्यापार का विस्तार, वैज्ञानिक अन्वेषण एवं अंतरिक्ष क्षेत्र में सहयोग हेतु मिलकर कार्य करने पर सहमत हुए।
  • दोनों के मध्य आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में जुड़ाव के लिये संस्कृति तथा विकलांग लोगों के सशक्तिकरण के लिये (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये।
  • दोनों देशों ने रक्षा क्षेत्र में सहयोग तथा आतंकवाद के मुद्दे पर मिलकर सहयोग करने का फैसला किया।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.mea.gov.in/outoging-visit-detail-hi.htm?31172/State+Visit+of+the+President+of+India+to+Croatia+Bolivia+and+Chile+March+25++April+2+2019