भारत के प्रदूषण स्तर के पूर्वानुमान हेतु नया कंप्यूटर मॉडल

New computer model can predict India's pollution levels
प्रश्न-हाल ही में किन देशों के अनुसंधानकर्ताओं ने भारत के प्रदूषण स्तर के पूर्वानुमान हेतु नया कंप्यूटर मॉडल का विकास किया है?
(a) चीन एवं सं.रा. अमेरिका
(b) भारत एवं चीन
(c) भारत एवं स.रा. अमेरिका
(d) भारत एवं इस्राइल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन के वैज्ञानिकों ने एक नए कंप्यूटर मॉडल का विकास किया है, जिससे भारत में  प्रदूषण स्तर का सटीक पूर्वानुमान मौसम के पहले ही व्यक्त किया जा सकता है।
  • उक्त सांख्यिकी मॉडल का विवरण ‘साइंस एडवांसेज’ जर्नल में दिया गया है।
  • उक्त मॉडल में महासागरों से संबंधित कुछ जलवायु पैटर्नों का प्रयोग किया गया है, जिनका उत्तरी भारत में सर्दियों के वायु प्रदूषण पर विनियामक प्रभाव पड़ता है।
  • अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार नए मॉडल से सर्दियों में एयरोसोल प्रदूषण की स्थिति का अनुमान लगाया जा सकता है और तदनुसार प्रदूषण नियंत्रण योजनाओं में सुधार किया जा सकता है।
  • उक्त सांख्यिकी पूर्वानुमान मॉडल में पूर्वानुमान के रूप में दो शरद ऋतु तापमान भिन्नता पैटर्न का उपयोग किया गया है।
  • अध्ययन में पाया गया कि उत्तरी भारत में शरदकालीन एयरोसोल प्रदूषण की अंतरवार्षिक परिवर्तनशीलता मुख्य रूप से एल-नीनो और अंटार्कटिक ऑसिलेशन (Oscilliation) के संयोजन से नियंत्रित होती है।

लेखक-नीरज ओझा

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=369332

http://ddnews.gov.in/sci-tech/new-computer-model-can-predict-indias-pollution-levels-months-earlier