भारत के नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त

Om Prakash Rawat Appointed New Chief Election Commissioner

प्रश्न-23 जनवरी, 2018 को किसने भारत के 22वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया?
(a) अशोक लवासा
(b) अचल कुमार ज्योति
(c) ओम प्रकाश रावत
(d) सुनील अरोड़ा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 23 जनवरी, 2018 को वरिष्ठतम चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत ने भारत के 22वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया।
  • इस पद पर इन्होंने अचल कुमार ज्योति का स्थान लिया।
  • उन्होंने अगस्त, 2015 में भारत के निर्वाचन आयुक्त के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था।
  • ओम प्रकाश रावत वर्ष 1977 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं।
  • ध्यातव्य है कि संविधान के भाग 15 में अनुच्छेद 324 (2) में मुख्य चुनाव आयुक्त एवं अन्य चुनाव आयुक्तों के नियुक्ति की शक्ति राष्ट्रपति में निहित है।
  • मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो, होता है।
  • उल्लेखनीय है कि वरिष्ठतम चुनाव आयुक्त को मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया जाता है।
  • इनको उच्चतम तथा उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों की भांति महाभियोग की प्रक्रिया से ही पद से हटाया जा सकता है।
  • भारतीय चुनाव आयोग की स्थापना 25 जनवरी, 1950 को हुई थी।
  • पहला चुनाव आयोग एक सदस्यीय था परंतु अक्टूबर, 1993 में इसे तीन सदस्यीय बना दिया गया।
  • 23 जनवरी, 2018 को पूर्व वित्त सचिव अशोक लवासा ने चुनाव आयुक्त का पदभार संभाला।
  • सुनील अरोड़ा अन्य चुनाव आयुक्त हैं।
  • ज्ञातव्य है कि सुकुमार सेन भारत के प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त थे।

संबंधित लिंक
http://eci.nic.in/eci_main1/ecr.aspx
https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/om-prakash-rawat-to-take-over-as-new-cec-today/articleshow/62614006.cms
https://www.ndtv.com/india-news/om-prakash-rawat-appointed-new-chief-election-commissioner-1802876
http://bit.ly/2DCMf6e

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=175831