भारत-कुवैत समझौता

प्रश्न-वर्तमान में कुवैत में भारतीय घरेलू श्रमिकों (कामगारों) की संख्या लगभग कितनी है?
(a) 3 लाख
(b) 4 लाख
(c) 4.5 लाख
(d) 5 लाख
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 23 जनवरी, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और कुवैत के बीच घरेलू कामगारों की भर्ती पर सहयोग हेतु समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी प्रदान की गई।
  • यह समझौता ज्ञापन दोनों देशों के बीच घरेलू कामगारों से संबंधित मामलों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देगा।
  • प्रारंभ में इस समझौता-ज्ञापन की वैधता अवधि 5 वर्ष है, और इसमें स्वतः नवीकरण का प्रावधान है।
  • वर्तमान में कुवैत में लगभग 3 लाख भारतीय घरेलू श्रमिक (कामगार) तैनात हैं, जिसमें लगभग 90 हजार महिला घरेलू कामगार शामिल हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=78736
https://www.business-standard.com/article/news-cm/cabinet-approves-mou-between-india-and-kuwait-for-cooperation-on-recruitment-of-domestic-workers-119012300861_1.html