भारत की पहली स्वदेशी लंबी दूरी की आर्टिलरीगन ‘धनुष’ का सफल परीक्षण

Dhanush, India’s first indigenous long-range artillery gun

प्रश्न-हाल ही में भारत की पहली स्वदेशी लंबी दूरी की आर्टिलरी गन ‘धनुष’ का सफल  परीक्षण कहां संपन्न हुआ?
(a) जैसलमेर
(b) पोखरण
(c) चांदीपुर
(d) बंगाल की खाड़ी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10 जून, 2018 को भारत की पहली स्वदेशी लंबी दूरी की आर्टिलरी गन ‘धनुष’ का पोखरण (राजस्थान) में सफल परीक्षण संपन्न हुआ।
  • इसे अब भारतीय सेना में शामिल किया जाएगा।
  • यह 155 मिमी. × 45 मिमी. कैलिबर बंदूक है और इसे ‘देशी बोफोर्स’ भी कहा जाता है।
  • यह गन कैरिज फैक्ट्री (GCF) द्वारा निर्मित की गई है।
  • इसकी 38 KM. की स्ट्राइक रेंज है और इसके 81 प्रतिशत घटक स्वदेशी रूप से बनाए गए हैं।

संबंधित लिंक…
https://www.financialexpress.com/defence/make-in-india-dhanush-indias-first-indigenous-long-range-artillery-gun-clears-final-test-ready-for-induction/1199115/