भारत की पहली गौ अभयारण्य का निजीकरण

India’s first cow sanctuary in Madhya Pradesh to be privatised
प्रश्न-भारत में सर्वप्रथम किस राज्य द्वारा गौ अभयारण्य स्थापित किया गया?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 8 जुलाई, 2019 को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा निर्णय किया गया है कि भारत की पहली गाय अभयारण्य का निजीकरण किया जाएगा।
  • निजीकरण का उद्देश्य अभयारण्य में खराब प्रबंधन और गाय की नियमित मौतों पर नियंत्रण के लिए सुविधाओं को बेहतर करना है।
  • अधिकारियों के अनुसार, खराब मौसम के कारण पिछले वर्ष लगभग 600 से अधिक गायों की मृत्यु हो गई।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.hindustantimes.com/india-news/india-s-first-cow-sanctuary-in-madhya-pradesh-to-be-privatised/story-YmSqSPWGbDfozzcfbqYjSN.html

https://www.asianage.com/india/all-india/080719/mp-government-to-privatise-indias-first-cow-sanctuary.html