भारत की पहली इथेनॉल आधारित मोटर साइकिल

India's first ethanol-based motorcycle
प्रश्न-हाल ही में भारत की पहली इथेनॉल आधारित मोटरसाइकिल किस मोटर कंपनी ने लांच की है?
(a) बजाज
(b) हीरो
(c) टीवीएस
(d) होंडा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 12 जुलाई, 2019 को टीवीएस मोटर्स द्वारा देश की पहली इथेनॉल आधारित मोटर साइकिल लांच की गई।
  • इसे केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत की उपस्थिति में लांच किया गया।
  • कंपनी ने फिलहाल यह मोटर साइकिल महाराष्ट्र, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश हेतु जारी की है।
  • इस मोटरसाइकिल को सर्वप्रथम ऑटो एक्सपो-2018 में दिल्ली में प्रदर्शित किया गया था।
  • Twin-Spray Twin- Port EFT तकनीक से युक्त इस बाइक द्वारा अधिकतम गति 129 किमी/घंटा प्राप्त की जा सकती है।
  • ज्ञातव्य हो कि भारत सरकार कच्चे तेल के आयात के भारी खर्चे में कटौती तथा प्रदूषण नियंत्रण के उद्देश्य से इलेक्ट्रिक तथा इथेनॉल आधारित वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देना चाहती है।
  • इस संदर्भ में भारत सरकार द्वारा तिपहिया वाहनों को इलेक्ट्रिक में 2023 तक बदलने की योजना है और साथ 150CC से कम क्षमता वाले दुपहिया वाहनों को वर्ष 2025 तक इलेक्ट्रिक चालित बनाना चहती है।

लेखक-राजेश त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/industry/auto/two-wheelers-three-wheelers/tvs-launches-the-indias-first-ethanol-based-bike/articleshow/70190347.cms?from=mdr