भारत का सबसे बड़ा स्टार्टअप पारितंत्र

Kochi gets one of India's biggest startup ecosystem

प्रश्न-हाल ही में कहां पर भारत के सबसे बड़े स्टार्टअप पारितंत्र का उद्घाटन किया गया?
(a) कोच्चि
(b) हैदराबाद
(c) अमरावती
(d) चेन्नई
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 13 जनवरी, 2019 को कोच्चि में केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने भारत के सबसे बड़े स्टार्टअप पारितंत्र का उद्घाटन किया।
  • केरल स्टार्टअप मिशन (KSUM) के तहत इस ‘एकीकृत स्टार्टअप परिसर’ की स्थापना कोच्चि स्थित प्रौद्योगिकी नवाचार जोन (TIN) में की गई है।
  • इस नवीन केंद्र का क्षेत्रफल 1.8 लाख वर्ग फीट है।
  • इस केंद्र में कई अत्याधुनिक सुविधाएं (Facilites) स्थित हैं जिसमें हार्डवेयर ‘स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने वाली’ मेकर विलेजः चिकित्सा प्रौद्योगिकी को प्रोत्साहन देने वाली ‘बायोनेस्ट’, कैंसर उपचार हेतु विकासशील समाधान को सहायता देने वाली ब्रिक आदि शामिल हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/indias-largest-startup-ecosystem-inaugurated-in-kerala/articleshow/67514486.cms
https://www.businesstoday.in/top-story/cm-pinarayi-vijayan-inaugurates-india-largest-startup-ecosystem-in-kerala/story/309750.html
https://economictimes.indiatimes.com/small-biz/startups/newsbuzz/kochi-gets-one-of-indias-biggest-startup-ecosystem/articleshow/67515798.cms