भारत का पहला स्मार्ट स्कूल परिसर

India's first smart school campus
प्रश्न-17 जुलाई, 2019 को ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल (जीआईआईएस) ने कहां पर भारत के पहले स्मार्ट स्कूल परिसर की स्थापना करने की घोषणा की?
(a) अहमदाबाद
(b) बंगलुरू
(c) पुणे
(d) हैदराबाद
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 17 जुलाई, 2019 को ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल ने घोषणा की कि वह पुणे में भारत के पहले स्मार्ट स्कूल परिसर की स्थापना करेगा।
  • इस परिसर की स्थापना वह आगामी वर्षों में भारत में शिक्षा पर अपनी 420 करोड़ रुपये की निवेश योजना के तहत करेगा।
  • ज्ञातव्य है कि ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल (जीआईआईएस) का मुख्यालय सिंगापुर में स्थित है।
  • जीआईआईएस के अनुसार वर्ष 2018 में सिंगापुर में प्रारंभ किए गए अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार विजेता स्मार्ट कैंपस की अवधारणा पुणे के हड़पसर एवं बालेवाड़ी (बलेवादी) परिसरों में भी लागू की जाएगी।
  • इसका उद्देश्य अगली पीढ़ी के साथ ही छात्रों को 21वीं सदी के कौशल को सिखाना है।
  • स्मार्ट परिसर में ग्लोबल स्टूडेंट एक्सचेंज के लिए डिजिटल और वर्चुअल क्लास रूम की सुविधा उपलब्ध होगी। जिसमें छात्र की उपस्थिति और परिसर की सुरक्षा के लिए चेहरे की पहचान, नवाचार, कृत्रिम बुद्धिमता, रोबोटिक्स और उद्यमिता स्टूडियो शामिल हैं।
  • इसके अलावा जीआईआईएस भारत में पहली बार डेटा और सांख्यिकी जानकारी के माध्यम से छात्रों के ऑन-फील्ड प्रदर्शन की निगरानी एवं सुधार हेतु स्कूल स्तर पर खेल विश्लेषण (Sports Analytics) की शुरुआत करेगा।
  • ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल की स्थापना वर्ष 2002 में हुई थी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/singapore-s-giis-to-launch-india-s-first-smart-school-campus-in-pune-119071700912_1.html

https://www.financialexpress.com/education-2/singapores-giis-to-launch-indias-first-smart-school-campus-in-pune/1647210/