भारत का पहला स्पेस टेक पार्क

Kerala to set up India's first space tech park in Thiruvananthapuram
प्रश्न-भारत के पहले स्पेस टेक पार्क की स्थापना कहां की जाएगी?
(a) तिरुवनंतपुरम
(b) बंगलुरू
(c) अहमदाबाद
(d) हैदराबाद
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 19 जुलाई, 2019 को प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार, केरल सरकार तिरुवनंतपुरम स्थित नॉलेज सिटी में देश के पहले स्पेस टेक पार्क की स्थापना करेगी।
  • इसका उद्देश्य इस शहर को अंतरिक्ष से संबंधित प्रौद्योगिकी हेतु एक विनिर्माण हब बनाना है।
  • भारत के पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के नाम पर स्थापित अंतरिक्ष संग्रहालय भी इस बुनियादी ढांचे का एक हिस्सा होगा।
  • स्पेस टेक पार्क की स्थापना पर पूरा निवेश भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन का एक प्रमुख अंतरिक्ष केंद्र, विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) करेगा।
  • राज्य सरकार इस पार्क को विकसित करने हेतु केरल राज्य सूचना प्रौद्योगिकी इन्फ्रांस्ट्रक्चर लिमिटेड (केएमआईटीआईएल) को 20.01 एकड़ भूमि पट्टे पर देगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/economy-policy/kerala-to-set-up-india-s-first-space-tech-park-in-thiruvananthapuram-119071901338_1.html

https://www.thehindubusinessline.com/news/national/kerala-to-set-up-nations-first-space-systems-park/article28628214.ece

https://economictimes.indiatimes.com/news/science/kerala-to-set-up-countrys-first-space-park/articleshow/70332443.cms