भारत का पहला मल्टी-स्किल पार्क

प्रश्न-भारत का पहला बहु-कौशल (Mutti-Skill) पार्क स्थापित किया जाएगा-
(a) जयपुर में
(b) बंगलुरू में
(c) भोपाल में
(d) हैदराबाद में
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 3 अक्टूबर, 2018 को एशियाई विकास बैंक (एडीबी) और भारत सरकार के बीच मध्य प्रदेश में एक वैश्विक कौशल पार्क (Global Skills Park) की स्थापना किया गया।
  • यह भारत का पहला बहु-कौशल (Multi-Skill) पार्क होगा।
  • इसका उद्देश्य राज्य में तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रणाली प्रशिक्षण की गुणवत्ता में वृद्धि और अधिक कुशल श्रमबल सृजित करना है।
  • परियोजनांतर्ग वैश्विक कौशल पार्क में उन्नत प्रशिक्षण में सहयोग के लिए अंतरराष्ट्रीय तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण (टीवीईटी) साझेदारों की सेवाएं ली जाएंगी।
  • वैश्विक कौशल पार्क (जीएपी) से टीवीईटी प्रबंधन, प्रशिक्षण अवसंरचना, औद्योगिक सहयोग और गुणवत्तापूर्ण आश्वासन में सर्वोत्तम वैश्विक प्रथाओं को अपनाने में मदद मिलेगी।
  • नया वैश्विक कौशल पार्क (जीएसपी) भोपाल में स्थापित किया जाएगा जहां प्रमुख उन्नत प्रशिक्षण संस्थान स्थापित किए जाएंगे।
  • यहां व्यावसायिक कौशल प्राप्ति केंद्र, उन्नत कृषि प्रशिक्षण केंद्र के साथ ही ऐसी अन्य सहायक सेवाओं से जुड़े केंद्र भी होंगे।
  • जिनमें उद्यमिता, प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण और कौशल संबंधी अनुसंधान पर फोकस किया जाएगा।
  • इससे लगभग 20,000 प्रशिक्षु और प्रशिक्षक लाभान्वित होंगे।
  • यह परियोजना पूरे राज्य में 10 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का आधुनिकीरण करने में भी मददगार होगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक
http://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1548651