भारत का पहला ब्रेल लैपटॉप

प्रश्न-हाल ही में किस आई.आई.टी. द्वारा भारत का पहला ब्रेल लैपटॉप लांच किया गया?
(a) आई.आई.टी. चेन्नई
(b) आई.आई.टी. मुंबई
(c) आई.आई.टी. दिल्ली
(d) आई.आई.टी. कानपुर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 फरवरी, 2019 को आई.आई.टी. दिल्ली द्वारा भारत का पहला ब्रेल लैपटॉप लांच किया गया।
  • दृस्टिबाधितों (Visually impared) के लिए बनाए गए इस लैपटॉप को ‘डॉट बुक (Dot Book) नाम दिया गया है।
  • डॉट बुक एक रिफ्रेशेबल ब्रेल डिस्प्ले (Refreshable Braille Display-RBD) है, जिसकी सहायता से दृष्टिबाधित व्यक्तियों को डिजिटल सामग्री तक पहुंच बनाने में सुविधा प्राप्त होगी।
  • डॉट बुक को दो रूपों (Variant) में लांच किया गया है। इनमें एक डॉट बुक 20पी (Dot book 20P) तथा दूसरा डॉट बुक 40Q(Dot Book 40Q) है।
  • इनकी सहायता से अलग-अलग स्रोतों से सूचनाएं, पढ़ी, लिखी, सुनी तथा ब्राउज की जा सकेंगी।
  • दृष्टिबाधित व्यक्ति इस पर एडिटिंग भी कर सकेंगे।
  • डॉट बुक 20P एक 20-सेल ब्रेल वेरिएंट है, जो परकिन्स कुंजिओं (Keys) से युक्त है जबकि डॉट बुक 40Q एक 40-सेल ब्रेल वेरिएंट है जो QWERTY की-बोर्ड से युक्त है।
  • इस लैपटॉप को वेलकम ट्रस्ट के सहयोग से आई.आई.टी. दिल्ली द्वारा क्रिटिकल सोल्युशंस प्रा. लि. (KritiKal Solutions Pvt.Ltd), फोनिक्स मेडिकल सिस्टम्स प्रा. लि. तथा सक्षम ट्रस्ट नई दिल्ली की सहायता से तैयार किया गया है।

लेखक – राजेश त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://indianexpress.com/article/education/iit-delhi-scientists-create-dotbook-indias-first-braille-laptop-for-blind-5603582/

http://www.businessworld.in/article/-India-s-First-Braille-Laptop-DotBook-Launched-/27-02-2019-167622/