भारत का पहला बिलियन डॉलर गेमिंग स्टार्टअप

प्रश्न-अप्रैल, 2019 के प्रारंभ में कौन भारत का पहला बिलियन डॉलर गेमिंग स्टार्टअप बन गया है?
(a) जापाक
(b) 99 गेम्स
(c) मोबाइल प्रीमियर लीग
(d) ड्रीम 11
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • ड्रीम 11 (Dream11) गेमिंग स्टार्टअप, 60 मिलियन डॉलर की रेंज में सेकंडरी रूट के जरिए स्टीडव्यु कैपिटल (Steadview Capital) के निवेश के बाद यूनिकॉर्न क्लब में शामिल हो गया है।
  • साथ ही यह निजी तौर पर आयोजित 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर या उससे अधिक मूल्य वाले स्टार्टअप के एलीट (Elite) क्लब में शामिल हो गया।
  • जबकि इसके अन्य तीन निवेशक कलारी कैपिटल, थिंक इनवेस्टमेंट्स और मल्टीपल्स इक्विटी हैं।
  • यूनिकॉर्न (Unicorn) शब्द का तात्पर्य 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर के बाजार मूल्य वाले टेक स्टार्टअप (Tech Startup) से है।
  • मुंबई में मुख्यालय वाली कंपनी ड्रीम 11 की स्थापना वर्ष 2008 में भावित सेठ और हर्ष जैन ने की थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://repository.inshorts.com/articles/en/INC_42/df33b0f9-614d-4d0a-883d-917ef0bc43e7?utm_campaign=fullarticle&utm_medium=referral&utm_source=inshorts
https://gamechanger.dream11.in/about-us/