भारत का पहला किन्नर (ट्रांसजेंडर) प्राथमिक केंद्रीय विश्वविद्यालय

India's first university for transgender community to come up in UP's Kushinagar dist
प्रश्न-भारत के पहले किन्नर (ट्रांसजेंडर) प्राथमिक केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना उत्तर प्रदेश में कहां की जा रही है?
(a) मथुरा
(b) देवरिया
(c) कुशीनगर
(d) गोरखपुर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • दिसंबर, 2019 में देवरिया के सांसद डॉ. रमापती राम त्रिपाठी ने भारत के पहले किन्नर (ट्रांसजेंडर) प्राथमिक केंद्रीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया।
  • यह विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के फाजिल नगर ब्लॉक स्थित नकटहा मिश्र गांव में निर्मित किया जा रहा है।
  • इस विश्वविद्यालय का निर्माण अखिल भारतीय किन्नर शिक्षा सेवा ट्रस्ट (All-India Transgender Education Service Trust) द्वारा किया जा रहा है।
  • यह देश में अपनी तरह का पहला विश्वविद्यालय है जहां किन्नर समुदाय के सदस्य शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।
  • इस विश्वविद्यालय में किन्नर समुदाय के सदस्यों को कक्षा 1 से लेकर स्नातकोत्तर तक की शिक्षा एवं पीएचडी की डिग्री प्राप्त करने की सुविधा प्रदत्त होगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें… ahttps://www.businessinsider.in/india/news/indias-first-university-for-transgender-community-to-come-up-in-ups-kushinagar-dist/articleshow/72968268.cms