भारत का पहला इंटरैक्टिव क्रेडिट कार्ड

IndusInd Bank launches India’s first interactive credit card with buttons

प्रश्नहाल ही में भारत का पहला इंटरैक्टिव क्रेडिट कार्ड लांच किया गया-
(a) HDFC बैंक द्वारा
(b) ICICI बैंक द्वारा
(c) इंडसइंड बैंक द्वारा
(d) SBI द्वारा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • नवंबर, 2018 में निजी क्षेत्र के बैंक इंडसइंड बैंक ने भारत का पहला इटरैक्टिव क्रेडिट कार्ड ‘Nexxt’ लांच किया।
  • यह भारत का पहला बटनयुक्त क्रेडिट कार्ड है।
  • इस कार्ड में पेमेंट EMI में किया जाए या रिवॉर्ड प्वॉइंट्स से या फिर क्रेडिट, इसके लिए बटन उपलब्ध कराए गए हैं।
  • ध्यातव्य है कि Nexxt क्रेडिट कार्ड को पीट्सबर्ग, अमेरिका की डायनामिक्स इंक के साथ पार्टनरशिप में विकसित किया गया है। यह एक बैटरी पावर्ड पेमेंट कार्ड है।





  • ध्यातव्य है कि भारत में क्रेडिट कार्ड इंट्रोड्यूस करने वाला पहला बैंक है-सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया।
  • भारत में इंटरनेट बैंकिंग शुरू करने वाला पहला बैंक है-ICICI बैंक।
  • पहला भारतीय वाणिज्यिक बैंक जो पूर्णतया भारतीयों द्वारा प्रबंधित एवं स्वामित्व वाला था-सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

संबंधित लिंक…
https://www.financialexpress.com/money/indusind-bank-launches-indias-first-interactive-credit-card-with-buttons/1381416/
https://www.timesnownews.com/business-economy/companies/article/induslnd-bank-launches-indias-first-interactive-credit-card-check-features-rewards-and-other-details/315162